शब-ए-बारात (15 वीं शाबान) में पढ़नेकी नमाज़ें और इबादतें

शब-ए-बारात (15 वीं शाबान) में मगरीबकी नमाज़के बाद पढ़नेवाली नवाफिल और उसकी फ़ज़ीलत
रकअत सूरह ए फातिहा (अलहम्दो शरीफ) के बाद सूरह ए इख्लास (कुल्होवल्लाह शरीफ) नवाफिलकी निय्यत इन नवाफिल नमाज़ की फ़ज़ीलत, बरकत और सवाब
2 3 बार पहली रकअत मैं, और 3 बार दूसरी रकअत मैं दराज़िए उम्र इस नमाज़की बरकतसे अल्लाह तआला उम्रमें बरकत अता फरमाएगा
2 3 बार पहली रकअत मैं, और 3 बार दूसरी रकअत मैं कुशादगिए रिज़क इस नमाज़की बरकतसे अल्लाह तआला रिज़क(रोज़ी) मे बरकत अता फरमाएगा
2 3 बार पहली रकअत मैं, और 3 बार दूसरी रकअत मैं बीमारी बला दूर इस नमाज़की बरकतसे अल्लाह तआला बीमारियां और बालाओंको दूर फरमाएगा
हर नमाज़ के बाद एक बार सूरह यासीन (यासीन शरीफ​) और एक बार दुआए निस्कुल शाबान पढ़ें

 

शब-ए-बारात (15 वीं शाबान) में इशाकी नमाज़के बाद पढ़नेवाली नवाफिल और उसकी फ़ज़ीलत
रकअत सूरह ए फातिहा (अलहम्दो शरीफ) के बाद नमाज़ के बाद ये पढ़े इन नवाफिल नमाज़ की फ़ज़ीलत, बरकत और सवाब
2 5+5 सूरह ए इख्लास (कुल्होवल्लाह शरीफ) जाएज़ दुआ मांगे इस नमाज़की बरकतसे गुनाहोंसे पाक हो जाएंगे, और ​जाएज़ दुआ इन्शाअल्लाह कुबूल होगी
4 50+50+50+50 सूरह ए इख्लास (कुल्होवल्लाह शरीफ) इस नमाज़की बरकतसे गुनाहोंसे ऐसे पाक हो जाएंगे जैसे आज ही अपनी माँ के पेटसे पैदा हुए हो
2 1 आयतुल कुर्सी और 100 सूरह ए इख्लास (कुल्होवल्लाह शरीफ) हर एक रकअत मैं 100 बार दुरुद सरीफ पढ़े रिज़कमे बरकत होगी, रंजो-मुसीबतसे नजात मिलेगी, गुनहॉकी बख्शीश होगी और इन्शाअल्लाह मग़फ़ेरत की जायेगी
14 दो-दो रकअतसे 1 बार सूरह ए इख्लास (कुल्होवल्लाह शरीफ) हर एक रकअत मैं इस नमाज़की बरकतसे जो भी जाएज़ दुआ मांगेंगे, इन्शाअल्लाह कुबूल होगी

शब-ए-बारात (15 वीं शाबान) के नेक काम
1) सवाब की निय्यत से गुसल करना
2) इबादत के लिए अच्छे और स्वच्छ कपडे पहनना
3) सुरमा डालना
4) मिस्वाक करना
5) खुसबु लगाना
6) कबरोकि जियारत करना
7) मर्हुमो के लिए मग़फ़ेरतकी दुआ करना​
8) बीमारोंकी खबर पुछना
9) तहज्जुदकी नमाज़ अदा करना
10) कज़ा नमाज़े और नवाफिल ज़्यादा पढ़ना
11) दरूदो सलाम ज्यादा पढ़ना
12) सूरह-ए-यासीन सरीफ की तिलावत करना
13) नेक अमल करना
14) इबादत में सुस्ती ना करना
15) इस रातको मगरिब की आज़ानसे पहले 40 बार “ला हव्वला वला कुव्वता इल्ला बिल्ला हिल अलिय्यिल अज़ीम” पढ़ना चाहिये

Subscribe

Signup for the Mushammadi Site Newsletter and get new post notifications straight to your inbox!

Leave a Comment