6 Kalma in Hindi – 6 कलमा हिंदी में, अनुवाद के साथ

6-Kalma in Hindi - 6 कलमा हिंदी में अनुवाद

बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम, इस्लाम को मानने वालो के लिए 6 kalma और उनके अर्थ (तर्जुमा) जानना बहुत ही ज़रूरी है, अगर कोई गैर मुस्लिम इस्लाम क़ुबूल करना चाहता है तो उसे भी कलमा पढ़ा कर इस्लाम मे दाखिल किया जाता है.
इसलिए हम ने यहाँ 6 कलमा को हिन्दी अनुवाद (तर्जुमा) के साथ दिया है और उसके साथ ६ कलमा की इमेजस (6 kalma in Hindi Images) भी है और आप ६ कलमा की PDF (6 Kalma in Hindi pdf) भी डाउनलोड कर सकते है.

1. पहला कलमा – कलेमा तय्यब (कलमा पाकी का)

ला इलाहा इल्लल्लाहु मुहम्मदुर रसूलुल्लाह

अनुवाद

अल्लाह के सिवा कोइ इबादत के लायक नहीं, हज़रत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम) अल्लाह के रसूल हैं.


2. दूसरा कलमा – कलेमा शहादत (कलेमा गवाही का)

अश्हदु अल्लाह इलाहा इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहु व अश्हदु अन्न मुहम्मदन अब्दुहू व रसूलुह

अनुवाद

मैं गवाही देता हुं के अल्लाह के सिवा कोइ मा’बूद नहीं, वो एक है, उसका कोइ शरीक नहीं, और गवाही देता हुं के बेशक हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम अल्लाह के बन्दे और उसके रसूल हैं.


3. तीसरा कलमा – कलेमा तमजीद (कलेमा बुज़ुरगी का)

सुब्हानल्लाहि वल्हम्दु लिल्लाहि वला इलाह इल्लल्लाहु वल्लाहु अकबर, वला हव्वला वला कुव्व-त इल्ला बिल्लाहिल अलिय्यिल अजीम

अनुवाद

अल्लाह की जात हर ऐब से पाक है, तमाम तारीफें अल्लाह ही के लिए हैं, अल्लाह के सिवा कोइ मा’बूद नहीं, और अल्लाह तआला सबसे बडा है.


4. चौथा कलमा – कलेमा तवहीद (कलेमा अल्लाह को एक मानने का)

ला इलाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरीक लहु लहुल मुल्कु व लहुल हम्दु युह्यी व युमीतु व हु-व हय्युल्ला यमुतु अ-ब-दन अ-ब-दा जुल जलाली वल इकराम बियदिहिल खैर ​व हु-व अला कुल्ली शैइन कदिर

अनुवाद

अल्लाह के सिवा कोइ मा’बूद नहीं, वो एक है, उसका कोइ शरीक नहीं, उसीके लिये बादशाही है, उसीके लिये तारीफ है, वही ज़िंदा करता है, वही मौत देता है, वो ज़िंदा है, उसे कभी मौत नहीं आएगी, वही शान और ताज़ीम का मालिक है, भलाई उसके हाथ में है और वो हर चीज़ पर कादिर है.


5. पाँचवाँ कलमा – कलेमा अस्तग़फार (कलेमा तोबा करने का)

अस्तग़-फिरुल्ला-ह रब्बी मिन कुल्ली ज़म्बीन अज़-नब्तुहु अ-म-दन अव ख-त-अन सिर्रन औ अलानियतंव् व अतुबु इलैहि मीनज़्ज़म्बिल्लज़ी अअ्लमु व मीनज़्ज़म्बिल्लज़ी ला अअ्लमु इन्नक अन्-त अल्लामुल गुयूबी व सत्तारुल उवूबि व ग़फ़्फ़ारूज़्ज़ुनुबि वला हो-ल वला वला कुव्वत इल्ला बिल्लाहिल अलियिल अजीम

अनुवाद

में अल्लाह से बख्शिश चाहता हुं, मेरे खुदा, सारे गुनाहॉसे जो मेने जाने अनजाने मेंकिये, छुपकर या खुले आम किये, और में उसकी(अल्लाहकी) तरफ आया उस गुनाह से जिसे में जानतहूँ और उस गुनाह से जिसे में नहीं जनता, बेशक तू, तू जानता हे हर छुपी हुई चीज़ को और गलतियों से पनाह देनेवाला और गुनाहॉसे बख्शिश देनेवाला हे, अल्लाह के सिवा कोइ मा’बूद नहीं, और अल्लाह तआला सबसे बडा है.


6. छठा कलमा – कलेमा रद्दे कुफ्र (कलेमा कुफ्र बेज़ारी का)

अल्लाहुम्मा इन्नी अऊजू बिक मिन अन उशरीक बिका शय अव्व अना अअलमु बिहि व अस्तग्फिरुका लिमा ला अअलमु बिहि तूबतू अन्हु व तबर्रअतु मिनल कुफरी वश्शिरकी वल किज़्बी वल गी-बति वल बिद-अति वन नमी-मति वल फवाहिशी वल बुहतानि वल मआसी कुल्लिहा व असलमतु व अकुलु ल इलाहा इल्लल्लाहु मुहम्मदुर रसूलुल्लाह

अनुवाद

अय अल्लाह में तेरी पनाह चाहता हुं इस बात से के तेरे साथ किसी चीज़ को शरीक करूं और मुझे इसका इल्म हो. और बख्शिश चाहता हुं मैं तुझसे वास्ते उन गुनाहोके जिनका मुझे इल्म नहीं, मैंने उससे तौबा की, और बेज़ार हुवा में कुफ्रसे, शिर्कसे, जूठसे, ग़ीबतसे, बिदअतसे, चुंगलखोरीसे और बुरी बातोंसे और तोहमत लगानेसे और तरह तरह की नाफ़रमानियो से, में इस्लाम लाया, में ईमान लाया और केहता हु के अल्लाह के सिवा कोइ इबादत के लायक नहीं, हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलयहि वसल्लम अल्लाह के रसूल हैं.


Read 6 Kalima’s in English

6 kalma in Hindi Images

1-kalma-in-hindi-image

2-kalma-in-hindi-image

3-kalma-in-hindi-image

4-kalma-in-hindi-image

5-kalma-in-hindi-image

6-kalma-in-hindi-image

6 Kalma in Hindi pdf

6 Kalma in Hindi pdf

Subscribe

Signup for the Mushammadi Site Newsletter and get new post notifications straight to your inbox!

Leave a Comment