जब भी हम सुल्तान सलाउद्दीन अय्युबी Sulatan Salahuddin Ayyubi को गूगल या यूट्यूब पर सर्च करते है तो ये चेहरा नजर आता है, और लोग इसे ही सुल्तान सलाउद्दीन अय्युबी का असली चेहरा समज लेते है.
लेकिन ये चेहरा सुल्तान सलाउद्दीन अय्युबी का नही है, ये एक एक्टर का चेहरा है जिसका नाम घस्सान मस्सुद (Ghassan Massoud) है.
2005 में किंगडम ऑफ हैवन (Kingdom of Heaven) नाम की एक फिल्म आई थी जिसका डाइरेक्टर रीडले स्कॉट (Ridley Scott) है और रायटर विलियम मोनाहन (William Monahan) है, ये फिल्म UK में बनी है और इस फिल्म मे सुल्तान सलाउद्दीन अय्युबी की कुछ कहानी बताई गयी है.
इस फिल्म मे सुल्तान सलाउद्दीन अय्युबी के इतिहास को कुछ अलग दिखाया गया है। इनकी फौज की तादात 2 लाख बताई गयी है, और ये दिखाया गया है की उन्होने अपनी बहन के लिए जेरूसेलम (बाइतुल मुक़द्दस) पर हमला किया था, ये बिलकुल गलत दिखाया गया है।
सुल्तान सलाउद्दीन अय्युबी ने ये जंग मुसलमानो को जेरूसेलम मे हो रहे जुल्म से आज़ाद करने के लिए लड़ी थी।
उनका असल नाम सलाउद्दीन युसुफ अय्युबी है।
इस पोस्ट को हमारे मुस्लिम भाइयों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें सच्चाई का पता चल सके अगर वो भी इन फोटो को असली सलादीन अय्यूबी की फोटो समाज रहे हो।